योद्धा के शब्द अंतिम ~ RAWLE BANNA


है शब्द मेरे अंतिम ,
क्या चल पाओगे पुरखो के पद चरणों पर ,
में जा रहा हु शाखा करने को , केसरिया भाना पहनकर ,
क्षत्राणी सजा रही जोहर की चिताओ को ,
उदर अग्नि देव स्वयं कांप रहे सतियो के सतीत्व से ,
,
क्या है क्षत्राणी , कैसे सतीत्व है इनका ? 

कभी शीश अपना उतार देती , 
कभी दुश्मनो पर काल बन मंडराती है ,
कभी जोहर करती  सतीत्व पर 
कभी यमराज को बटकाती है ,
कभी धरा को दो हिस्सों में बाट देती है ,
क्षत्राणी के मुख से जो निकले स्वर वह धर्म बनजाता है ,

भृत वंश की धरा पर क्षत्रियो सा बलवान व  विरवचनी कहा ,

इतिहास लिखा खून से क्षत्रियो ने ,
कहानियों में कैद नही ,

कभी काली का खप्पड भरे तो ,
कभी बिना शीश रन खेत लड़े ,
क्षत्रिय नक्षत्रो को भेद कर  भगवान को चुनोती देते है ,

स्वर्ग जिसके आने की राह स्वयं देखता है , 
उनकी क्या परशंसा करू वो स्वयं देवता है ,

वचन के खातिर शीश कताये ,
वचन के खातिर कभी वनवास भटक जाए ,

सनातन धर्म की रक्षार्थ में स्वयं पर कभी गद्दारी का दाग लगवाए ,

मान , प्रताप , दिल्ली के चौहान , विक्रमादित्य परमार सा बन पाओगे ,
इनके पद चरणों पर चल पाओगे , क्या अपने क्षत्रित्व को बचा पाओगे ,

स्वधर्म पर क्या तुम टिक पाओगे ? 

✍️ रावले बन्ना
  समय ( 7:24  )
  दिनांक ( 30 - 07 -2022 )

Comments

Popular posts from this blog

रजपूती को नीलाम करने लगे है , अपने लोग हम लड़े तो कैसे वो है , अपने लोग, चूर है सत्ता के लोभ में , अपने लोग प्रयास करते है इतिहास को बचाने को जो गरीब वो है , अपने लोग , जो करते है गिराने की उन्हें कोशिश वो है , अपने लोग साथ ही इतिहास चोरो के , अपने लोग है बेधि घर मे लड़े कैसे दुसरो से ,अपने लोग WRITER:- RAWLE BANNA